बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए कुछ ही महीनों के भीतर वोटिंग होनी है। इसके लिये सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। राष्ट्रीय जनता दल(RJD), कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन (INDIA ALLIANCE) अपनी जीत का दावा कर रहा है। वहीं सत्तासीन जेडीयू(JDU) और बीजेपी (BJP) के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इंडिया गठबंधन(INDIA ALLIANCE) और एनडीए (NDA)गठबंधन के अलावा जो बाकी छोटे दल हैं क्या वो भी बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) में कुछ कमााल कर पाएंगे। क्या प्रशांत किशोर (Prashant Kishor), केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi) की पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में 'इम्पैक्ट प्लेयर' साबित होंगे। देखिए ये ख़ास रिपोर्ट.....
#biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #breakingnews #biharvoterlistrevision #voterlistrevisionbihar #biharvoterlistrevision2025 #electioncommission